सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया की यूपी और दिल्ली में कितना मुश्किल था मरीजों के लिए बेड तलाशने में, कितने घंटों लगी हैं।
हमेशा की तरह इस बार भी अभिनेता सोनू सूद हर तरह से कमजोर लोगों की मदद में लगे हुए हैं। कितनी भी मुश्किल हो, सोनू सूद हर मुश्किलों की सामना कर लोगों की मदद कर रहे है। सोनू सूद ने एक नई पहल की शुरुआत की थी, जिसमें वो लोगों को कोरोना से जुड़ी हर मदद को फ्री में पहुंचाएंगे। सोनू ने इस कैंपेन का नाम ‘फ्री कोविड हेल्प’ नाम रखा है। जिसके बाद सोनू सूद के पास देश के कोने-कोने से मैसेज आ रहे हैं और वो अपनी सेवा पहुंचा रहे हैं।
इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से सोशल मीडिया के जरिए एक यूजर ने दिल्ली में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एक्टर ने ट्वीट करते हुए बताया था कि उन्होंने बेड की व्यवस्था करा दी है। इसके अलावा एक्टर ने एक अन्य ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दिल्ली के अस्पताल में उन्हें एक बेड की व्यवस्था कराने में कितना समय लगा है।
सोनू सूद ने अपने ट्वीट के जरिए कहीं ना कहीं दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालातों को भी बयान कर दिया है। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘दिल्ली में बेड की व्यवस्था कराने में मुझे 11 घंटे का समय लग गया और उत्तर प्रदेश में एक बेड की व्यवस्था में 9.5 घंटे लगे। फिर भी हम कर दिखाएंगे।’ इससे पहले एक्टर ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने दिल्ली के हालातों पर निराशा जाहिर की थी।