बीजेपी से तृणमूल में वापसी चाहती हैं सोनाली गुहा, कहा- ‘दीदी के बिना नहीं जी सकती’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी, कहा- जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूं दीदी

सोनाली गुहा ने तृणमूल में वापस शामिल करने का निवेदन करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का दामन छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुईं पूर्व विधायक सोनाली गुहा (Sonali Guha) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी है और वापस पार्टी में शामिल करने की गुजारिश की है. सोनाली गुहा ने यह पत्र सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. गुहा ने कहा है कि भावना में बहकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी.