भाजपा और सपा के 36 फीसदी उम्मीदवार हैं दागी, रिपोर्ट में खुलासा

0

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है और इस चरण में कुल 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाएंगे। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस चरण में समाजवादी पार्टी और भाजपा ने “गंभीर आपराधिक मामलों” वाले लगभग समान प्रतिशत उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

यूपी इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, सपा के 55 उम्मीदवारों में से 21 (36.20 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवारों की संख्या 55 में से 20 (36.36 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

एडीआर रिपोर्ट में खुलासा

चुनाव मैदान एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े बताते हैं कि कोई भी राजनीतिक दल अपनी चुनाव प्रणाली में सुधार करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। तीसरे चरण के चुनाव लड़ने वाले 623 उम्मीदवारों में से कम से कम 103 या 17 प्रतिशत पर बलात्कार और हत्या (आपराधिक मामले) जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर, विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 627 में से 103 (17 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जिनमें अधिकतम सजा पांच साल या उससे अधिक है और अपराध गैर-जमानती हैं।

अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों की बात करें, तो 59 बसपा उम्मीदवारों में से 18 या (31 प्रतिशत), 56 कांग्रेस उम्मीदवारों में से 10 (18 प्रतिशत) और 49 आप उम्मीदवारों में से 11 (22 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूहों ने कहा कि गंभीर अपराधों में अपहरण, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार, चुनावी अपराध जैसे मामले भी शामिल हैं।

कितने फीसदी करोड़पति उम्मीदवार

रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में 621 में से 231 (37%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 57 में से सबसे ज्यादा 50 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसके अलावा सपा के 57 में से 48, बसपा के 59 में से 44 और कांग्रेस के 58 में से 28 उम्मीदवार करोड़पति हैं। प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 91 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI

इन जिलों में पड़ेंगे वोट

बताते चलें कि तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 59 विधानसभा क्षेत्रों में औरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज,ललितपुर, महोबा और मैनपुरी में होगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech