Tansa City One

BSF के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में शुक्रवार सुबह 4.25 बजे संदिग्ध ड्रोन दिखा

0

अब अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में दिखा संदिग्ध ड्रोन, BSF की गोलीबारी के बाद भागा
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है, जो पाकिस्तान को पसंद नहीं आ रहा है। जिस वजह से आए दिन उसकी ओर से नापाक हरकतें की जा रहीं। इसी हफ्ते जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो विस्फोट हुए थे, जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा गया, हालांकि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने उसे खदेड़ दिया।

बीएसएफ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में शुक्रवार सुबह 4.25 बजे ड्रोन एक्टिविटी देखी गई। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में अंदर आया, बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस वजह से उसे पाकिस्तान की सीमा में वापस जाना पड़ा। बीएसएफ के मुताबिक ड्रोन का इस्तेमाल सीमा के इस ओर सर्विलांस के लिए किया जा रहा था, लेकिन उनके जवान इसको लेकर पहले से अलर्ट थे। जिस वजह से वो ज्यादा देर नहीं टिक पाया।

घुसपैठ से पहले रेकी?
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कोई नई बात नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय सीमा में सैनिकों की स्थिति जानने के लिए करता है। अगर गश्त, पोस्ट और सैनिकों की मूवमेंट उसे लग जाती, तो आतंकियों और तस्करों को घुसपैठ करवाना और ज्यादा आसान हो जाता। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले कई बार बीएसएफ ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया है।

  • जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ?
    हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में दो ब्लास्ट हुए। आशंका जताई जा रहा है कि दोनों ब्लास्ट में पेलोड ड्रोन के जरिए ड्रॉप किया गया। ऐसे में ये देश का पहला मामला है, जहां आतंकियों ने विस्फोट के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। वैसे इस हमले में दो जवान मामूली रूप से घायल हुए, जबकि इमारत की एक छत को थोड़ा नुकसान पहुंचा था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech