किरकिरी के बाद जयंत चौधरी का यूटर्न, वोट डालने बिजनौर से जाएंगे मथुरा; नड्डा बोले- परिवारवाद का घमंड

0

मतदान छोड़कर बिजनौर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रचार में जुटे जयंत चौधरी ने किरकिरी होने के बाद यूटर्न लिया है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) चीफ जयंत चौधरी ने अब कहा है कि वह मथुरा पहुंचकर वोट डालने का प्रयास करेंगे। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्धारित समय तक वह अपने बूथ पर पहुंच पाते हैं या नहीं। सुबह जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि जयंत मतदान करने नहीं जाएंगे, क्योंकि चुनाव प्रचार में व्यस्तता रहेगी। इसको लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जयंत पर तंज कसा।

बिजनौर में अखिलेश के लिए साथ प्रचार में जुटे जयंत ने कहा, ”मैं मथुरा का वोटर हूं। इस समय हम बिजनौर में हैं, क्योंकि दूसरे और तीसरे चरण के बीच प्रचार के लिए दो दिन का ही समय है। मेरी पत्नी ने सुबह ही वोट डाल दिया। यहां प्रचार खत्म होने होने के बाद मैं 6 बजे तक मथुरा में बूथ पर पहुंचने का प्रयास करूंगा।” बता दें, मथुरा से बिजनौर की दूरी 285 किलोमीटर है। अब हेलिकॉप्टर से ही वह समय पर पहुंच सकते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घेरा

यूपी के मिश्रिख में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जयंत पर निशाना साधा और इसे उनका घमंड बताया। नड्डा ने कहा, ”आज एक नेता जिसको वोट डालना था, मतदान का प्रयोग करना था, उसने अपने मतदान का प्रयोग ही नहीं किया। ये परिवारवाद की ठसक है, घमंड है। ऐसे लोगों को प्रजातंत्र की हनक जवाब देती है।”

उमा भारती ने दी नसीहत

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी ट्विटर के जरिए जयंत चौधरी को मतदान की नसीहत दी। उन्होंने लिखा, ”प्रिय जयंत, मैं टीवी की खबरों में देख रही हूं कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं। आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए। हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech