Tansa City One

चुनाव आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने आतिशी के खिलाफ दर्ज किया केस

0

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने एक्स पोस्ट में बताया की कि चार फ़रवरी को देर रात 12.30 बजे (3 और 4 फ़रवरी की दरमियानी रात), कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार 50 से 70 अन्य लोगों और 10 वाहनों के साथ फ़तेह सिंह मार्ग पर मिलीं. चुनावी आचार संहिता लागू होने की वजह से पुलिस ने इन लोगों को फ़ौरन जगह खाली करने के लिए कहा.

DCP South East Delhi on X: 

फ़्लाइंग स्क्वॉड टीम की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और रिप्रेज़ेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट की धारा 126 के तहत गोविंदपुरी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.

हालांकि, इस पर आतिशी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “चुनाव आयोग भी गज़ब है. रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन पर कोई एक्शन नहीं. मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया. राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे.”

रमेश बिधूड़ी कालकाजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं.

वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर एक्स पोस्ट में लिखा, “खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया. तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये ऑफ़िशियल स्टैंड है- दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है. यदि कोई उन्हें ये “काम” करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के “काम” में बाधा डालने का केस किया जाएगा.”

दिल्ली में बुधवार यानी पाँच फ़रवरी को मतदान है और आठ फ़रवरी को नतीजे आएंगे.

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech