असम ने बचाई बीजेपी का लाज, बाकी राज्यों में नहीं चला दाड़ी का जादू

0

चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के लिए कुल 2364 केंद्रों में मतगणना जारी है। इस बार कोरोना के चलते मतगणना केंद्रों की संख्या 200 फीसदी बढ़ाई गई है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1113, केरल में 633, असम में 331, तमिलनाडु में 256 और पुडुचेरी में 31 केंद्र बनाए गए हैं।

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत हासिल की, तो असम में भी सत्तारूढ़ भाजपा और केरल में वाम मोर्चा एक बार फिर जीत कर सत्ता में आ रहे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यही संकेत मिलता है कि इन राज्यों में सत्तापक्ष एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है तो तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल कर द्रमुक पार्टी सत्ता में आ रही हैं। केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी पार्ट जो एनडीए को सपोर्ट करता है वही जीत की तरफ बढ़ रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech