मध्य प्रदेश की भोपाल जिला पंचायत रैंकिंग में श्रेष्ठ निकली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में सम्मानित करेंगे

0

मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के इंदौर को जहां पांच साल से स्वच्छता के लिए लगातार पुरस्कार दिया जा रहा है तो इस बार भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में श्रेष्ठ काम होने पर भोपाल जिला पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल जिला पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। भोपाल जिला पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में दो साल के दौरान बेहतर काम की वजह से यह सम्मान दिया जा रहा है।

जम्मू काश्मीर के सांबा जिले की पाली ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिव पर आयोजित कार्यक्रम में भोपाल जिला पंचायत को सम्मानित किया जाएगा। अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्र में किए गए कार्यों की रैंकिंगक के आधार पर जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जा रहा है। इसमें श्रेष्ठ पंचायत-जनपदों को पुरस्कार स्वरूप राशि भी प्रदान की जाएगी। भोपाल जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा का कहना है कि भोपाल जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बेहतर काम करते हुए प्रदेश और देश में अलग पहचान बनाई है।

100 फीसदी वैक्सीनेशन, सभी पंचायत स्वच्छ

भोपाल जिला पंचायत में दो साल से हर श्रेणी में बेहतर काम किया गया जिसमें पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता से लेकर वैक्सीनेशन और अन्य कामों के मूल्यांकन में भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र को श्रेष्ठ पाया गया है। जिला पंचायत के क्षेत्र की सभी पंचायतों को स्वच्छ घोषित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन भी हुआ है। नल-जल योजना का संधारण महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। महिला को शुद्ध आहार की परिकल्पना से नवाचार को बढ़ावा मिला है। भोपाल को सबसे बेहतर काम कर ने पर प्रथम स्थान मिला है और प्रदेश में सभी श्रेणियों में भोपाल जिला पंचायत को परफार्मेंस के कराण अव्वल पाया गया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech