ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बड़ी राहत, राजस्थान में सभी नौ मरीज हुए रिकवर; अस्पताल से मिली छुट्टी

0

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गुरुवार को राजस्थान से राहत की खबर आई है। राज्या में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले सभी नौ लोग रिकवर हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सभी नौ लोगों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नौ लोगों की दो बार टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। फिलहाल उन्हें एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अभी रिसर्च चल रहा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का प्रसार तेजी से होता है लेकिन यह डेल्टा वैरिएंट की तरह घातक नहीं है।

बता दें कि गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस के 38 नए केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 18 केस जयपुर में रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 260 पहुंच गई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech