उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है। रुझानों में बीजेपी को 260 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं सपा 136 सीटों पर आगे हैं। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। वे पार्टी की जीत पर नृत्य कर रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। वहीं लखनऊ विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता बुलडोजर से पहुंचे और जमकर जश्न मनाया। बुलडोजर पर चढ़कर कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
बीजेपी ने 2019 चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। मगर अगले साल ही केंद्र सरकार ने सदन के दोनों सदनों से तीन कृषि कानून को पारित किया था। जिसके खिलाफ किसानों ने आंदोलन खड़ा कर दिया। इसके अलावा विपक्ष ने देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया था। माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी दोबारा सरकार बना रही है।