योगी आदित्‍यनाथ के गांव पंचुर में जश्‍न, मां का आशीर्वाद लेने जल्‍द जा सकते हैं सीएम

0

योगी आदित्‍यनाथ के दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शुक्रवार की सुबह से ही उत्‍तराखंड के पंचुर गांव में जश्‍न का माहौल बना हुआ है। गांववालों ने इस मौके पर नृत्‍य-संगीत के जरिए भी अपनी खुशी का इजहार किया। सीएम योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश नज़र आ रही थीं। सीएम योगी जल्‍द ही मां का आशीर्वाद लेने पंचुर जा सकते हैं। 

यूपी चुनाव 2022 के प्रचार अभियान के दौरान न्‍यूज 18 को दिए एक इंटरव्‍यू में सीएम योगी ने कहा था कि दो वर्षों से मां से बात नहीं हई है लेकिन चुनाव के बाद मिलने जरूर जाऊंगा। उन्‍होंने कहा था कि दो साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं जा नहीं पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के नाते भी बात नहीं कर पाया। सीएम ने कहा था कि वह आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की कृपा की वजह से हैं। उन्‍होंने कहा- ‘बचपन में मेरी पहली शिक्षक मेरी मां ही थी, अक्षर का ज्ञान उन्होंने ही मुझे दिया है।’ 

घर पर जुटे लोग, मिलकर मनाई खुशी 

शपथ ग्रहण के दिन सीएम योगी के घर जुटे लोगों ने मिलकर खुशी मनाई। उन्‍होंने सीएम योगी की मां, भाई, भाभी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को बधाई दी। फिर सबने मिलकर नृत्‍य-संगीत के जरिए खुशी का इजहार किया। गांववालों ने कहा कि योगी आदित्‍यनाथ के दोबारा सीएम बनने की खुशी है। उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की जनता को बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर योगी आदित्‍यनाथ को दोबारा सीएम बनाने के लिए बधाई भी दी। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech