कांग्रेस ने दिल्ली से 3 उम्मीदवारों की घोषणा की

0

नई दिल्ली – छात्र संगठन से राजनीति में आए और आक्रामक और दमदार बयानबाजी से विपक्ष की नीतियों की धज्जियां उड़ाने वाले कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट से कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है. कन्हैया बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी 3 सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. रविवार रात कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली से 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस पार्टी ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पश्चिम से उदित राज और उत्तर पूर्व से कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है.

पिछले लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने सीपीआई से बिहार की बेगुसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में कन्हैया 3 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे. चुनाव के बाद, कन्हैया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और राहुल गांधी के साथ भारत का दौरा किया। कन्हैया राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का अहम हिस्सा थे. यात्रा की रणनीति से लेकर बैठकों की योजना की कमान भी कन्हैया ने संभाली. पिछले ढाई साल में कन्हैया ने देश भर में जहां भी मौका मिला अपने भाषणों के जरिए कांग्रेस के विचार का प्रचार किया है. कहा जा रहा है कि इसी का नतीजा है कि आज की उम्मीदवारी के जरिए कांग्रेस ने कन्हैया को मौका दिया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech