कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कइयों की सीट बदली, सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य को टक्कर देंगी सीमा देवी

0

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 11 महिला प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। कई सीटों पर कांग्रेस ने टिकट भी काटे हैं। सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने कांग्रेस ने सीमा देवी को उतारा है।

वहीं रायबरेली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने डॉ. मनीष सिंह चौहान को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कांग्रेस ने लखनऊ ईस्ट से पंकज तिवारी की जगह मनोज तिवारी, कुर्सी से जमील अहमद की जगह उर्मिला पटेल, बाराबंकी से गौरी यादव की जगह रूही अरशद, भिंगा से वंदना शर्मा की जगह गजाला चौधरी, खलीलाबाद से शबीना खातून की जगह अमेंद्र भूषण, पिपराइच से मेनका पांडेय की जगह सुमन चौहान, मऊ से मानवेंद्र बहादुर सिंह की जगह माधवेंद्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया है।

रायबरेली से डॉ. मनीष सिंह चौहान, सिराथू से सीमा देवी, गोसाईगंज से शारदा जायसवाल, तुलसीपुर से दीपेंद्र सिंह, मेहनऊ से कुतुबुद्दीन खान, केतरा बाजार, श्रीमती ताहिरा बेगम, कर्नेलगंज से त्रिलोकीनाथ तिवारी, गौरा से सतेंद्र दुबे, महादेवा से ब्रजेश आर्य, मेंढवाल से राफिका खातून, धनघटा से शांति देवी, नौतवां सदामोहन उपाध्याय, सिसवा से राजू कुमार गुप्ता, देवरिया से पुरुषोत्तम एन सिंह, फूलपुर पवई से मोहम्मद शाहिद शादाब, लालगंज से पुष्पा भारती, बेलहारा रोड से गीता गोयल, जांगीपुर से अजय राजभर, मोहम्मदाबाद से डॉ. अरविंद किशोर राय, मिर्जापुर से भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक को प्रत्याशी बनाय है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech