कोरोना: नए केसों में कमी जारी, पर है जान पर भारी

0

कोरोना वायरस के नए केसों में लगातार कमी का दौर देखने को मिल रहा है, लेकिन मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। मंगलवार सुबह बीते 24 घंटों के आंकड़े में 2,020 मौतों की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौत के आंकड़ों में इतना ज्यादा इजाफा मध्य प्रदेश के बैकलॉग के कारण हुआ है। पिछले एक दिन में कोरोन संक्रमण के 31,443 नए केस मिले हैं। बीते 118 दिनों में पहली बार नए केसों का आंकड़ा एक दिन में इतना कम रहा है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 2 हजार 20 लोगों ने पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। मौतों का आंकड़ा इसलिए इतना बढ़ा है क्योंकि मध्य प्रदेश ने अपना डेटा रिवाइज किया है। अगर मध्य प्रदेश के बैकलॉग को हटा दिया जाए तो भारत में एक दिन के अंदर सिर्फ 539 मौतें हुई हैं जो कि बीते 4 महीनों में सबसे कम हैं।

वहीं इसी अवधि में 49,007 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके चलते 109 दिनों के बाद यानी करीब साढ़े तीन महीने बाद एक्टिव केसों की संख्या अब 4,31,315 ही रह गई है। इसके साथ ही देश में अब एक्टिव केसों की संख्या तेजी से घटते हुए 4,32,778 ही रह गई है। कुल केसों के मुकाबले देखें तो एक्टिव केसों का प्रतिशत अब 1.46 फीसदी ही रह गया है। 

इसके अलावा नेशनल रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.22 फीसदी हो गया है। बीते एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 18,121 की कमी आई है। अब तक देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर घर वापस आ चुके हैं। इसके अलावा मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.32 फीसदी है। सोमवार को कुल 17 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट हुए थे। ऐसे में 32 हजार केसों का मिलना जरूर राहत की बात है। एक तरफ टीकाकरण में तेजी और दूसरी तरफ दूसरी लहर के कहर के कम होने के चलते राहत बढ़ी है। अब तक देश में 37,73,52,501 कोरोना टीके लग चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक केंद्र सरकार की ओर से 39.46 करोड़ टीकों की सप्लाई की जा चुकी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech