पटना में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को 110 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित कुल 229 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 634 हो गई है। संक्रमितों में एनएमसीएच के 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर, एम्स पटना के पांच डॉक्टर व 10 स्वास्थ्यकर्मी, पीएमसीएच के चार डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआईसी में तीन डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत पांच संक्रमित शामिल हैं। आईजीआईसी के निदेशक डॉ. सुनील कुमार, उनके पुत्र व एक अन्य चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं। जीजीएस अस्पताल सिटी के हेल्थ मैनेजर भी संक्रमित मिले हैं।
एनएमसीएच में संक्रमित डॉक्टर हाल ही में आईएमए के राष्ट्रीय सेमिनार नैटकॉन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल और बापू सभागार में हुआ था। पटना समेत राज्य के सभी हिस्से से अब कोरोना संक्रमितों का मिलना शुरू हो गया है।
पीएमसीएच में हुई 2017 जांच में 12 लोग संक्रमित मिले। उनमें से माइक्रोबायोलॉजी विभाग की दो महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टर शामिल हैं। वहीं एम्स पटना में 5956 जांच में कुल 31 लोग संक्रमित मिले। उनमें 15 एम्स के ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।
और बढ़ सकता है संक्रमण : विशेषज्ञ
चिकित्सक आनेवाले दिनों में संक्रमण और बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। बचाव के लिए लोगों से कोविड नियमों के पालन में अनुशासन बरतने की सलाह भी दे रहे हैं। एम्स पटना में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, आनेवाले दिनों में उतनी ही तेजी से अस्पतालों में बेड भरते जाएंगे। उन्होंने लोगों से भीड़ से बचने, मास्क पहनने, हाथ की सफाई और दो गज की दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी।
पटना के सभी इलाके से मिल रहे संक्रमित
पटना में रविवार को शहर के सभी इलाके से संक्रमित मिले हैं। रविवार को शहर के महेंद्रू, अगमकुआं, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, दीघा, कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी, जलालपुर, संपतचक, फुलवारीशरीफ, भूतनाथ रोड, कुम्हरार, मालसलामी, बिहटा, कदमकुआं, दानापुर, आशियाना, बोरिंग रोड, सादिकपुर, पंडारक, बड़ी पहाड़ी, बाजार समिति, राजीवनगर, बांकीपुर, गुलजारबाग, बेलीरोड, गर्दनीबाग और आशियाना रोड समेत कई अन्य मोहल्ले शामिल हैं।
एनएमसीएच में मचा हड़कंप
रविवार की रात नालंदा मेडिकल कॉलेज मे आई आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट से कॉलेज में हड़कंप मच गया है।अस्पताल में 194 की जांच की गई थी। जिसमें 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सोमवार को अन्य छात्रों की जांच कराई जाएगी। वहीं दूसरी ओर गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर शब्बीर अहमद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वे लगातार चौथी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।