दिल्ली में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, 6 महीने में पहली बार मिले इतने नए केस

0

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामले 100 के पार चले गए हैं। करीब छह महीने बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नए केसों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 107 नए मामले सामने आए हैं। 

संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस केस में बढ़ोतरी के साथ ही राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.17 प्रतिशत हो गई है। राज्य में 27 जून के बाद यह पहली बार है जब राजधानी में कोरोना वायरस के 100 से अधिक केस सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को जोखिम वाले देशों से आने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है। 

अधिकारियों ने एक दिसंबर को मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत को कोविड पॉजिटिव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग इकाइयां स्थापित करने का निर्देश दिया था। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले की संख्या 22 पहुंच गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए थे, जो पांच से अधिक महीने में एक दिन में सर्वाधिक संख्या रही थी। इसी के साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही थी। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा आज और कल के आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech