केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 49 हजार पार नए केस, 63 मौतें भी दर्ज

0

केरल में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। पिछले दिनों के मुकाबल राज्य में आज यानी 26 जनवरी को कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखी गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 49771 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस अवधि के दौरान 63 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में 55,475 नए केस सामने आए थे।

केरल में नए केस आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 57,74,857 तक पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,281 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,03,553 नमूनों का परीक्षण किया गया। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 4,57,329 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 10,938 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं।

जिलों में एर्नाकुलम में आज सबसे अधिक 9,567 मामले दर्ज हुए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 6,945 और त्रिशूर में 4449 मामले सामने आए

देश की बात करें, तो चार दिनों तक लगातार नए संक्रमणों में कमी के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि यह वृद्धि तीन लाख से नीचे ही रही। इस बीच देश में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा चार करोड़ को पार कर चुका है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन सक्रिय मामले घटे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 2,85,914 नए संक्रमण दर्ज किए गए जबकि एक दिन पहले यह संख्या 2,55,874 थी। इस प्रकार चार दिन तक लगातार कमी के बाद इसमें बढ़ोतरी हुई है। लेकिन 21 जनवरी को रिकॉर्ड 3,47,254 मामले दर्ज किए गए थे, उसकी तुलना में यह संख्या काफी कम है। इसलिए सरकार की नजर अगले दो-तीन दिनों के आंकड़ों पर है।

इस बीच देश में कोरोना से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या चार करोड़ पार कर चुकी है। बुधवार को यह संख्या 4,00,85,116 दर्ज की गई। देश में 28 दिसंबर से जब कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हुई थी तब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3.47 करोड़ पहुंच चुकी थी। इस प्रकार तीसरे लहर में अब तक करीब 53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं।

इसी प्रकार यदि मृतकों की संख्या की बात करें तो बुधवार को यह आंकड़ा 4,91,127 दर्ज किया गया। जबकि 28 दिसंबर को मृतकों की संख्या 48,0,290 थी। इस प्रकार तीसरी लहर में अब तक करीब 11 हजार लोगों की मौत हुई है। इसमें कुछ मौतें केरल की पूर्व की भी शामिल हो सकती हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech