कोरोना पर जीत के करीब देश; बीते दिन 6,561 नए केस मिले, अब 77 हजार एक्टिव केस

0

देश में बीते दिन कोरोना के 6,561 नए मरीजों की पहचान हुई और 142 ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 14,947 लोग कोविड को मात देने में सफल रहे, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,53,620 हो गई। फिलहाल 77,152 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.18% है।

इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.74% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.99% है। बुधवार को देश भर में 8,82,953 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 77 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 178.02 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

केरल में बीते दिन 2,373 नए मामले सामने आए

केरल में पिछले 24 घंटों में बुधवार शाम तक 36,747 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोरोना संक्रमण के 2,373 नए मामले सामने आए है और इस महामारी से सात और लोगों की जान चली गई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65,597 हो गया है। राज्य में इस अवधि में महामारी से 5,525 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 64,16,369 हो गई है। राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 21,664 है, जिनका विभन्नि अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 325 नए केस मिले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 18,60,561 हो गई है, जबकि मृतकों की तादाद 26,127 तक पहुंच गई है। एक दिन में 40,284 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech