कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने जा रहे हैं तो आपको कोविन पोर्टल में हुए बदलाव के बारे में जान लेना जरूरी है. अब वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करते समय आपसे 4 अंकों वाला कोड मांगा जाएगा. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आ रही खामियों को दूर करने के लिए इसमें नए फीचर को जोड़ा गया है।
इस बदलाव के अमल में आने के बाद टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को कई झंझट से मुक्ति भी मिल जाएगी. यह नया फीचर 4 अंकों का एक सिक्योरिटी कोड है. इस कोड का इस्तेमाल 8 मई 2021 से प्रभावी होगी यानि 8 मई से रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति से इस प्रक्रिया के दौरान 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा और फिर कोविन सिस्टम में इसकी एंट्री की जाएगी।
बता दें कि यह नया फीचर सिर्फ उन नागरिकों के लिए लागू होगा जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है। यह 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड अप्वाइंटमेंट की पर्ची पर प्रिंट होगा और इसके बारे में वैक्सीनेटर को जानकारी नहीं होगी। यह 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड बेनिफिसियरी को अप्वाइंटमेंट की बुकिंग हो जाने पर भेजे जानेवाले कन्फर्मेशंस मैसेज में भी भेजा जाएगा। अप्वाइंटमेंट की पर्ची को मोबाइल फोन पर सेव किया जा सकेगा और इसको मोबाइल के जरिए भी दिखाया जा सकेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एक रिलीज में कहा है कि यह बात देखने को मिली है कि कुछ मामलों में कुछ लोगों ने CoWin पोटर्ल के जरिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक किया है लेकिन निर्धारित तिथि को वैक्सीनेशन के लिए नहीं गए हैं लेकिन उनको इस बात का एसएमएस मिला है कि उनको निर्धारित तिथि को वैक्सीन का डोज लग चुका है।
मामले की जांच करने पर पता चला है कि यह गलती वैक्सीनेटर द्वारा ऐसे लोगों को वैक्सीनेडेट के तौर पर दर्ज करने के कारण हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ऐसा गलत डेटा एंट्री के कारण हुआ है। इस चीज को ध्यान में रखते हुए अब CoWin सिस्टम में 4 अंकों के सुरक्षा कोड का प्रावधान किया गया है जिससे की इस तरह की गल्तियां ना हों और नागरिकों को असुविधा का सामान ना करना पड़े।
भारत में लॉन्च हुआ ZOOOK का नया वायरलेस माउस, जानिए क्या है कीमत
भारत में गेमिंग हेडफोन लॉन्च करने के बाद फ्रांस की कंपनी ZOOOK ने भारतीय बाजार में स्टाइलिश गेमिंग माउस ZOOOK Blade लॉन्च किया है। ZOOOK Blade माउस देखने में काफी हद तक एपल माउस की तरह है। ZOOOK Blade में रबड़ स्क्रॉल व्हील है जिसे लेकर स्किन फ्रेंडली का भी दावा किया गया है।
ZOOOK Blade वायरलेस माउस में एलईडी बैकलाइट दी गई है, जो सात विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। यूजर्स इस लाइट को बंद कर सकते हैं। इस माउस की बॉडी में एबीएस प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। इसके अलावा जूक ब्लेड माउस में 600mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
जूक ब्लेड माउस की खूबी है कि यह 10 मिनट तक इस्तेमाल न होने पर अपने आप स्लीपिंग मोड में चला जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो जूक ब्लेड माउस में 2.4G वायरलेस तकनीक है। इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है।