Tansa City One

डेल्टा वैरिएंट 85 देशों तक पहुंचा, इन देशों के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

0

भारत में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। रविवार को लगातार आठवे दिन देश में कोरोना के नए मामले 50 हजार से कम रहे। कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना के नए केस की दर 4 जुलाई को 27.5 पहुंच गई जोकि दूसरी लहर के दौरान 8 मई को 2835 थी। हालांकि देश में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं लेकिन इराक, इरान, रूस, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाइलैंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता को बढ़ा दिया है। म्यूटेंट की सिक्वेंसिंग से यह बात सामने आई है कि अधिकतर मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं, इंडोनेशिया में यह सर्वाधिक 92.4 फीसदी है।

85 देशों में फैला डेल्टा वैरिएंट

भारत में डेल्टा वैरिएंट की सबसे पहले पहचान हुई थी, इसे B.1.617.2 नाम से भी जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े के अनुसार अब यह वैरिएंट 85 देशों तक पहुंच चुका है। पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एबनॉम गेब्रिसियस ने डेल्टा वैरिएंट को अबतक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया था। बांग्लादेश में प्रति 10 लाख मामलों में नए केस 4 जून को 9.9 फीसदी थे जोकि बढ़कर 4 जुलाई को 49 फीसदी हो गए। वहीं इंडोनेशिया व थाइलैंड में यह 21 से बढ़कर 51 फीसदी और 88 से 79 फीसदी हो गया। म्यांमार की बात करें तो यह 1.7 फीसदी से बढ़कर 32.15 फीसदी, रूस में 61 से बढ़कर 153 फीसदी हो गया।

मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी

इन तमाम देशों में प्रति 10 लाख कोरोना के मरीजों में मृत्यु दर की बात करें तो इसमे भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले महीने रूस में यह 2.5 फीसदी से बढ़कर 4.5 पीसदी और इंडोनेशिया में 0.6 फीसदी से बढ़कर 1.8 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बांग्लादेश, इराक, म्यांमार, थाइलैंड समेत तमाम देशों में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की मरने की संख्या में इजाफा हुआ है।

कई देशों में डेल्टा के मामले बढ़े

रूस में 89 फीसदी, बांग्लादेश में 75.5 फीसदी, मलेशिया में 85.7 फीसदी जीनोम सिक्वेंसिंग के मामले डेल्टा वैरिएंट से जुड़े हैं। इन सब के बीच एसबीआई रिसर्च के अनुसार भारत में अगले महीने कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है और सितंबर 2021 में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी। मौजूदा आंकड़ों के लिहाज से जुलाई के दूसरे हफ्ते तक कोरोना के प्रतिदिन के मामले 10000 तक पहुंच सकते हैं। लेकिन अगस्त की शुरुआत के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

बिना टीका वालों को सबसे अधिक खतरा

कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा उन लोगों को होगा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। यूएस के सर्जन जनरल डॉक्टर विवेक मूर्ति ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट से सबसे ज्यादा खतरा उनको है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। यह गंभीर है और हम उन लोगों में इसे देख रहे हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। भारत में अभी तक तकरीबन 6.45 करोड़ लोग ही कोरोना की दोनों डोज पा सके हैं। जबकि तकरीबन 36 करोड़ कोरोना की डोज देश में अभी तक दी जा चुकी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech