असम में 3.6 तीव्रता का भूकंप

0

गुवाहाटी, 01 सितंबर । असम के मोरीगांव जिले में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप के चलते राज्य में कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

भारतीय सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार असम के मोरीगांव जिले में 06 बजकर 51 मिनट 52 सेकेंड पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिला में 23 किलोमीटर जमीन के नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.25 उत्तरी अक्षांश तथा 92.39 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

भूकंप के झटके महसूस होते ही सनसनी फैल गयी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। असम समेत पूरा पूर्वोत्तर भूकंपीय जोन 5 के अंतर्गत आता है, जिसके चलते आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech