प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजकोट के अटकोट में बने माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन कर सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इस अस्पताल का संचालन श्री पटेल सेवा समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके बाद पीएम मोदी शाम चार बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें विभिन्न सहकारिता समूह के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी कलोल में लगभग 175 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे।
गौरतलब है कि गुजरात के सहकारी क्षेत्र को देश के लिए रोल मॉडल के रूप में देखा जाता है। गुजरात में सहकारी क्षेत्र में 84,000 से अधिक समितियां हैं। इन समितियों से करीब 231 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं। ‘सहकार से समृद्धि’ में करीब राज्य के विभिन्न सहकारी संस्थानों के 7,000 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। नैनो यूरिया के उपयोग से फसल की पैदावार में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अल्ट्रामॉडर्न नैनो फर्टिलाइजर प्लांट की स्थापना की गई है। यह संयंत्र प्रतिदिन 500 मिलीलीटर की लगभग 1.5 लाख बोतलों का उत्पादन करेगा।
हर साल खरीफ के सीजन में देश में किसानों को बड़ी मात्रा में खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों की मांग को देखते हुए इफको इस साल कलोल में नैनो यूरिया प्लांट की शुरूआत करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्लांट के शुरू होने के साथ ही देश में बड़ी मात्रा में नैनो यूरिया की कमी दूर होगी। इसके साथ ही किसानों को खाद की किल्लत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।