जम्मू-कश्मीर – नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी वारदातों से कहीं ऐसा न हो कि भारत के लोगों का लावा इतना बढ़ जाए कि उन्हें लड़ाई पर करनी पड़ जाए. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही बर्बाद हो चुका है ऐसे में उसे यह सोचना चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि लड़ाई से दोनों ही मुल्कों में सिर्फ और सिर्फ तबाही ही मचेगी इससे ज्यादा और कुछ नहीं होगा.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. कठुआ जिले में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया. पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल है. वहीं इस कायराना हमले में पांच अन्य जवान जख्मी हुए है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलीबारी की. आतंकियों की इस हरकत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद किसी की मदद नहीं करता है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान जो आतंकियों को भेजता है और यह समझता है कि आतंकी वारदातों के जरिए कश्मीर में बदलाव लाएगा तो ऐसा कभी नहीं होगा वह फेल हो जाएगा. पूर्व सीएम ने कहा कि देश के पांच जवानों ने शहादत दी है वहीं पांच जवान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने सवाल किया क्या ऐसी वारदातों से बॉर्डर में बदलाव आएगा.