नासिक जिले में पटाखा गोदाम में आग लगी, चार कर्मचारी झुलसे

0

मुंबई, 10 सितंबर। नासिक जिले में नासिक-पुणे रोड पर स्थित शिंदे गांव में मंगलवार को दोपहर में श्री स्वामी समर्थ टेडर्स नामक पटाखा के एक गोदाम में आग लगने से चार कर्मचारी झुलस कर घायल हो गए। इन घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाें ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक आग काबू नहीं पाया जा सका था।

नासिक के शिंदे गांव में गौरव विसपुते का श्री स्वामी समर्थ नामक पटाखा फैक्टरी और गोदाम है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे यहां ट्रक पर पटाखे लादे जा रहे थे। इसी दौरान पहले ट्रक में रखे पटाखों में आग लग गई। इसके बाद यहां से आग गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम और ट्रक में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी तत्काल भाग कर बाहर आ गए, लेकिन तब तक चार कर्मचारी झुलस गए। इन चारों का इलाज नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में ट्रक और गोदाम तथा फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech