Tansa City One

खराब मौसम की वजह से आज दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रभावित रहेगी उड़ान सेवा, यात्री घर से निकलने से पहले एयरलाइन से करें संपर्क

0

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ आंधी चल रही है। इसका असर विमान सेवाओं पर पड़ा है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि खराब मौसम की वजह से उड़ान सेवा प्रभावित रहेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी संबंधित एयरलाइन से प्राप्त करने को कहा है। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। 

दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश-आंधी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान संचालन प्रभावित रहने की संभावना है। ऐसे में यदि यात्री जानकारी लेने के बाद एयरपोर्ट आएंगे तो उन्हें असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। तेज हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए हैं जिससे यातायात बाधित हुआ है। 

दो दिन धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार

दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को धूल भरी तेज आंधी और बारिश होने के आसार हैं। दोनों दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान 39.3 और न्यनूतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही, जिससे मौसम सामान्य बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहने का अनुमान है। इसके बाद 28 से फिर भीषण लू चलने और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना है। 23 और 24 मई दोनों दिन 20 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। न्यनूतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं जाएगा

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech