Tansa City One

जनरल बिपिन रावत जल्द करेंगे रूस और अमेरिका का दौरा, CDS का पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा.

0

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में जनरल बिपिन रावत रूस और अमेरिका का दौरा करेंगे.

रावत ने 31 दिसंबर, 2019 को सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था. तब से सुरक्षा बलों को एक संयुक्त लड़ाकू बल के रूप में एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वो विदेशी आमंत्रणों को अस्वीकार कर रहे थे.

जनरल बिपिन रावत की इस विदेश यात्रा के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने कहा, “शंघाई सहयोग समझौते के सदस्य देशों के CDS-रैंक के अधिकारियों का एक सम्मेलन है. चीन और पाकिस्तान भी इस समूह का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि सीडीएस सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों के समाधान पर केंद्रित होगा. अफगानिस्तान के भी इस सम्मेलन में आने की संभावना है. CDS वहां रूस में आयोजित एससीओ शांति मिशन अभ्यास में भाग लेने वाले संबंधित सशस्त्र बलों की गतिविधियों को भी देखेंगे. भारतीय सेना और वायुसेना भी वहां अभ्यास में हिस्सा ले रही है. यह दौरा अगले हफ्ते होगा.

रूस से लौटकर अमेरिका रवाना होंगे

रूस से लौटने के तुरंत बाद जनरल बिपिन रावत पेंटागन में अपने समकक्ष और अन्य अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से मिलने के लिए अमेरिका रवाना होंगे. दोनों देश पिछले कुछ वर्षों में सैन्य रूप से करीब आ रहे हैं और कई सैन्य अभ्यास और हार्डवेयर सहयोग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने नरेंद्र मोदी सरकार के तहत एक बड़ा बदलाव देखा है. अब फोकस लड़ाकू बलों की क्षमताओं को बढ़ाने और तीनों सुरक्षा सेवाओं के बीच संयुक्तता लाने पर है.

बिपिन रावत का तालिबान पर बयान

हाल ही में जनरल बिपिन रावत ने तालिबान और अफगानिस्तान संकट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की परिस्थितियों को लेकर भारत पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इस बात को लेकर पहले से आदेश मिल चुका है. बिपिन रावत ने कहा कि अफगानिस्तान में क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा, किसी को उम्मीद नहीं थी कि तालिबान इतनी तेजी से देश पर कब्जा कर लेगा.

जनरल बिपिन रावत ने चीन, पाकिस्तान के अफगानिस्तान में सफल होने के बाद भारतीय सीमाओं पर और अधिक आक्रामक होने की संभावना पर कहा, “अफगानिस्तान में क्या होगा यह तो वक्त ही बताएगा, किसी को उम्मीद नहीं थी कि तालिबान इतनी तेजी से देश पर कब्जा कर लेगा. वहां अभी और भी उथल-पुथल हो सकती है.” भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबानी आज भी वैसे ही हैं जो 20 साल पहले थे. मिडिल ईस्ट में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी भारत को मिल रही है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech