कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह सोमवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे पाटीदार नेता ने ट्विटर पर इस्तीफे का ऐलान किया था।
पटेल ने रविवार को ”पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”कल मैं भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा हूं …अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दूंगा।” पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया,”पंजाब को इस दुखद घटना के साथ अहसास हुआ है कि कितना घातक होता है जब सरकार अराजक हाथों में जाती है। कुछ दिन पहले चर्चित कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या हुई थी और प्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की आज हुई हत्या अहम सवाल खड़े करती है।”
गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था।
आपसी दुश्मनी का नतीजा!
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी के भवरा ने रविवार को कहा कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रविवार शाम को हुई इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), बठिंडा रेंज, प्रदीप यादव ने हत्या की प्रभावी और तीव्र जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। इस दल में एसपी (जांच) मानसा धर्मवीर सिंह, डीएसपी (जांच) बठिंडा, विश्वजीत सिंह और प्रभावी सीआईए मानसा प्रीतिपाल सिंह शामिल हैं। मीडिया को दिये गये बयान में राज्य पुलिस के प्रमुख ने कहा, ”यह घटना गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लगती है।