कांग्रेस ने राजस्थान में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, रविवार की इस बैठक में पार्टी राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर सकती है. उम्मीद है कि आज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. दरअसल इसी शनिवार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. इस चुनाव में अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीनियर नेता व सीएम गहलोत अपने पद से इस्तीफा देंगे.
राजस्थान में कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाने का फैसला उस वक्त लिया जब गहलोत के करीबी माने जाने वाले पार्टी के कुछ विधायक राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए सचिन पायलट का समर्थन करते नजर आए. इन समर्थकों में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल थे. इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक वाजिब अली भी पायलट के समर्थन में उतरे थे.