राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्र्मुख शरद पवार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव के बाद निश्चित तौर से हम बदलाव देखेंगे। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं। निश्चित तौर से हमें राज्य में बदलाव देखने को मिलेगा।’
इन 3 राज्यों में लड़ेगी NCP
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। शरद पवार ने बताया कि एनसीपी मणिपुर, गोवा और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मणिपुर में अभी मौजूदा विधायक हैं और कांग्रेस तथा एनसीपी पांच जगहों पर एक साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि गोवा में कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है। अगले दो दिनों में इसपर कुछ फैसले भी हो जाएंगे। यूपी में छोटी पार्टियों से गठबंधन की कोशिश है।
गोवा में 14 को मतदान
गोवा में भी 14 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी। इस समय गोवा में बीजेपी की सरकार है। लेकिन हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने भी वहाँ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं। शरद पवार ने कहा कि उन्होंने सीटों को लेकर अपनी पार्टी की पसंद बता दी है।
बीजेपी को झटका
इधर उत्तर, प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)को झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ के बाद तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। कानपुर देहात और बांदा विधायक ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा छोड़ने के बाद रोशन लाल वर्मा ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य जहां जाएंगे उनके साथ रहूंगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार में हमारी उपेक्षा हुई है।