Tansa City One

पंचकूला में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

चंडीगढ़, 07 मार्च (दक्षिण मुंबई )। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान जगुआर शुक्रवार को अंबाला से उड़ान भरने के बाद पंचकूला जिले में क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरनी क्षेत्र के खेतों में गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया। विमान में केवल एक पायलट था, जो हादसे के समय सुरक्षित निकल गया, लेकिन उसे मामूली चोटें आई हैं। वायु सेना ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Indian Air Force fighter plane Jaguar crashes in Panchkula, pilot safe

वायु सेना के अनुसार शुक्रवार को एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। शाम करीब चार बजे यह विमान अनियंत्रित होकर पंचकूला जिला के अंतर्गत आते मोरनी के गांव बालदवाला के खेतों में गिर गया। पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह पर यह विमान गिरा है उससे थोड़ी दूरी पर आवासीय क्षेत्र है।

ग्रामीणों के अनुसार विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही मोरनी व रायपुररानी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके पायलट को एक तरफ सुरक्षित बिठाया। हादसे की जांच के लिए वायु सेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची गई है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech