Tansa City One

कोरोना महामारी के वजह से इंडियन रेलवे ने रद्द की कई ट्रैने

0

कल यानी 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें,

भारतीय रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जानेवाली 16 ट्रेनों को रद कर दिया है. ये ट्रेनें कल यानि 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद की गई हैं. ईस्‍टर्न रेलवे  के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कोरोना काल में ईस्‍टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है. ऐसे में रेलवे ने इन ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से बचने वाले संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों के परिचालन या मालगाड़ी (Goods Trains) का संचालन करने में किया जाएगा. पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार (Bihar) के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है. ये ट्रेनें आजतक यानि 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी.

ये ट्रेनें की गई हैं कैंसिल

पश्विम बंगाल के हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को रद किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस की गई है कैंसिल।

ट्रेन संख्‍या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी कैंसिल।

कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है.

सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03187 और 03188 को भी कैंसिल कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड के धनबाद जाने वाली 02339 और 02340 कोल फील्ड एक्सप्रेस स्पेशल भी रद है.

हावड़ा से झारखंड की राजधानी रांची को चलने वाली 02019 और 02020 रद हो रही हैं.

03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस भी रहेगी कैंसिल.

03047, 03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस भी रहेगी कैंसिल.

03117 एवं 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है.

बिहार जाने वाली 03401 और 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद किया गया है.

ये ट्रेनें कल यानी 6 मई 2021 तक चलेगी, इसके बाद सात मई से यह अगले आदेश तक रद रहेंगी।

इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर यहां देखें पूरी लिस्ट

04184 दिल्ली टुंडला जंक्शन एक्सप्रेस

04183 टुंडला दिल्ली एक्सप्रेस

04418 दिल्ली हाथरस किला अनारक्षित एक्सप्रेस

04417 हाथरस किला दिल्ली एक्सप्रेस

04414 नई दिल्ली अलीगढ़ जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

04415 अलीगढ़ दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस

04420 गाजियाबाद जंक्शन मथुरा जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

04419 मथुरा जंक्शन गाजियाबाद जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech