एक तरफ तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की तो दूसरी ओर उनकी बेटी कविता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। साल 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कविता ने पीएम पर निशाना साधा और कहा कि मोदी है तो मुश्किल है, जीडीपी पाताल में और महंगाई आसमान में है।
तेलंगाना में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन, मई 2022 में ही तमाम राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। हाल ही में राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में रैलियां की थी। दूसरी ओर केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता भी अब सक्रिय हो गए हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केसीआर की बेटी कविता ने पीएम मोदी पर हमला बोला।
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कविता कह रही हैं, “मोदी है तो मुश्किल है। जीडीपी पाताल में है महंगाई आसमान में। पेट्रोल गैस सिलेंडर डीजल के दाम आसमान पर है और आमदनी पाताल मैं है। क्योंकि मोदी है तो मुश्किल है।”
कार्यक्रम में बोलते हुए एमएलसी कविता ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। गैस सिलेंडरों के दाम एक हजार पार हो गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम भी 100 रुपए से पार हैं। देश की जीडीपी लगातार गिर रही है और महंगाई आसमान छू रही है। तंज कसते हुए कहा कि मोदी है तो मुश्किल है।