Tansa City One

जिद पर अड़ी पुलिस के खिलाफ जूनियर डॉक्टर भी सड़क पर डटे

0

सारी रात लाल बाजार के पास नारेबाजी

कोलकाता, 03 सितंबर । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हमले की घटना में पुलिस की लापरवाही को लेकर कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफा की मांग पर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार दोपहर से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन सारी रात नारेबाजी के साथ सोमवार सुबह तक जारी रहा।

लालबाजार के पास पुलिस द्वारा लगाए गए नौ फीट ऊंचे बैरिकेड के एक तरफ जूनियर डॉक्टर अपने प्रदर्शन पर अडिग हैं, जबकि दूसरी तरफ पुलिस बल तैनात है। लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक चले इस प्रदर्शन में जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि पुलिस आयुक्त (सीपी) इस्तीफा दें।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तक पुलिस आयुक्त इस्तीफा नहीं देते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक रूप से गुलाब के फूल और पुलिस की रीढ़ की हड्डी के चित्र के साथ लालबाजार की ओर ‘मिशन लालबाजार’ की शुरुआत की है।

पुलिस ने उनके प्रदर्शन को रोकने के लिए लोहे के बैरिकेड लगाए हैं, लेकिन डॉक्टर बैरिकेड के सामने बैठकर विरोध कर रहे हैं। बीबी गांगुली स्ट्रीट पर सैकड़ों जूनियर डॉक्टर रात भर कोलकाता पुलिस और विनीत गोयल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इन्होंने सड़कों पर कई तरह के नारे लिखे हैं जिसमें पुलिस की लापरवाही और सबूत मिटाने की बात कही गई है।

चिकित्सकों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर कौशिक ने बताया कि बेंटिक स्ट्रीट और बीबी गांगुली स्ट्रीट के क्रासिंग तक रैली को जाने की अनुमति दी गई थी। हमारी बस यही मांग है कि हमें वहां तक जाने दिया जाए। उसके बाद डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल लाल बाजार जाकर ज्ञापन सौंपेगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech