केजरीवाल ने खुद के लिए बताईं गालियां, समझें ‘रेवड़ी कल्चर’ पर क्यों छिड़ गई है रार

0

दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच ‘रेवड़ी’ पर रार तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें भद्दी गालियां दी जा रही हैं। मजाक उड़ाया जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि वह मुफ्त रेवड़ियां बांट रहे हैं। केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, शिक्षा जैसे अपने कदमों को लेकर सवाल किया कि वह क्या गलत कर रहे हैं? उन्होंने इसे देश का नींव बताते हुए कहा कि जो वह आज कर रहे हैं वह 1947 में ही हो जाना चाहिए था। आइए आपको बताते हैं कि यह पूरा विवाद है क्या। इससे पहले जान लेते हैं कि केजरीवाल ने और क्या क्या कहा।

रेवड़ी या देश की नींव?’

आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने देश के बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा देना, मुफ्त इलाज करवाने को मुफ्त की रेवड़ी बांटना नहीं बल्कि इसे देश की नींव रखना कहते हैं। उन्होंने कहा कहा, ”मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ियां बांट रहा है, केजरीवाल फ्री-बी दे रहा है। मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं, मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है। आज मैं देश के लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैं क्या गलत कर रहा हूं? दिल्ली के गरीबों और मिडिल क्लास के बच्चों को मैं सरकारी स्कूलों में शानदार शिक्षा दे रहा हूं, लेकिन फ्री में शिक्षा दे रहा हूं। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या मैं फ्री की रेवड़ियां बांट रहा हूं या देश की नींव रख रहा हूं।”  

जहाज का पैसा बचाकर मां-बहनों को मुफ्त सफर: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अस्पताल शानदार कर दिए। शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली एक वह चुनिंदा शहर है, जहां पर एक-एक आदमी का इलाज मुफ्त है। उन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर कहा कि मंत्रियों को हजारों यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है, लेकिन उनकी सरकार आम लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है तो उन्हें (भाजपा) तकलीफ होती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज हम महिलाओं को बस में मुफ्त सफर की सुविधा दे रहे हैं। जो लोग मुझे गालियां दे रहे हैं उन्होंने हजारों करोड़ रुपए खर्च करके अपने लिए हवाई जहाज खरीदे हैं। केजरीवाल अपने लिए हवाई जहाज नहीं खरीदता है। केजरीवाल उस पैसे को बचाकर मां-बहनों का सफर मुफ्त कर रहा है। क्या गलत कर रहा है।” उन्होंने कहा कि इतना सबकुछ फ्री करने के बाद दिल्ली का बजट फायदे में है। कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। इससे लोगों को सहूलियत दी जा रही है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech