दस दिन पहले ही कोलकाता आ गए थे बांग्लादेश के सांसद के हत्यारे, की थी अचूक प्लानिंग

0

कोलकाता, 23 मई : बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की ”हत्या” में जो लोग आरोपित हैं, वे घटना से काफी पहले ही कोलकाता आ गए थे। वे शहर में बैठकर ”हत्या” का प्लान बना रहे थे। यह बात सीआइडी सूत्रों से पता चली है। राज्य पुलिस का खुफिया विभाग पश्चिम बंगाल में हुई घटना की जांच कर रहा है।

अजीम 12 मई को भारत आए थे। वह इलाज के लिए कोलकाता आये थे। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक आरोपित उससे कम से कम दस दिन पहले कोलकाता चले आए थे। धर्मतला के पास सदर स्ट्रीट पर एक होटल में वे ठहरे थे। होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक फैसल और मुस्तफिजुर नाम के दो शख्स दो मई से वहां ठहरे हुए थे। अजीम के कोलकाता पहुंचने के एक दिन बाद 13 मई को दोनों ने होटल छोड़ दिया।

सदर स्ट्रीट के उस होटल में बांग्लादेश के कई लोग रहते हैं। शहर के उस इलाके में बांग्लादेशियों का आना-जाना लगा रहता है। होटल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि दोनों आरोपित बिना एसी वाले कॉमन रूम में थे। वे भी इलाज करवाने की बात कह कर रह रहे थे। जिस घर में वे रह रहे थे उसका किराया 1200 रुपये प्रतिदिन था।

होटल स्टाफ ने बताया कि उनके व्यवहार में कभी कोई असंगति नहीं देखी गई। जांचकर्ता पहले ही होटल के सीसीटीवी फुटेज से लेकर होटल रजिस्ट्रेशन बुक तक, हर चीज की जांच कर चुके हैं।

होटल सूत्रों के मुताबिक आरोपित ने वहां से निकलते वक्त किराया नकद दिया था। कहीं भी ऑनलाइन पैसा नहीं दिया। जांचकर्ताओं को संदेह है कि बांग्लादेश सांसद की हत्या की योजना काफी पहले बनाई गई थी। इन आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech