12वीं पास को लैपटॉप, फ्री बिजली-पेट्रोल; अखिलेश यादव के बड़े वादे

0

भारतीय जनता पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा करते हुए युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई बड़े वादे किए। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके अखिलेश यादव ने हर बीपीएल परिवार को साल में दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की। बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल, ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल और लीटर सीएनजी मुफ्त देने का वादा किया है। सपा सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि हर कृषि उत्पाद की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। बीजेपी की तरह ही सपा ने भी 15 दिन के भीतर गन्ना भुगतान का वादा किया है। इसके अलावा सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है। सीमांत किसानों को 2 बोरी डीएपी और 6 बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी। 2025 तक किसानों को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि लड़कियों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। यूपी को 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हर मंडल में एक सैनिक स्कूल बनाने की बात कही गई है।

प्रदेश में मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सभी 18 मंडलों में सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल बनेंगे, इनमें पांच सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech