राम के नाम पर लूट, SC के फैसले को बता रहे अपना, अयोध्या में BJP पर बरसे अखिलेश यादव

0

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आध्यात्म नगरी अयोध्या में रोड शो किया। रोड शो से पहले अखिलेश ने समर्थकों को संबोधित भी किया और राममंदिर निर्माण के लिए क्रेडिट ले रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपना बताकर पीठ थपथपा रही है। उन्होंने भूमि खरीद-बिक्री में कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि राम के नाम पर लूट हो रही है।

अखिलेश यादव ने सपा सरकार बनने पर अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का वादा करते हुए कहा कि अयोध्या का विकास इस तरीके से किया जाएगा कि व्यापारियों को नुकसान ना हो। जिन लोगों की जमीन ली जाएगी, उन्हें सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुणा अधिक कीमत दी जाएगी। यह पवित्र नगरी है, पुण्य की धरती है। घर का टैक्स और पानी का टैक्स पूरा माफ होगा। 300 यूनिट बिजली भी माफ होगी। अयोध्या धार्मिक नगरी है, इसका संरक्षण और जो हमारी परंपरा है उसके तहत अयोध्या नगरी का विकास करेंगे।”

ये तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी अपना मान रहे हैं। हम सब सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानते हैं कि नहीं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। सपा सरकार ने दो साल के अंदर 300 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बनाकर दिखा दिया। अभी पीएम जिस पर उतरे थे, उसे भी समाजवादियों ने बनाया था। उन्होंने बनाए होते तो गुजरात में क्यों नहीं बना लिया?” अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वोट लेने के लिए राममंदिर का निर्माण धीमी गति से कराया जा रहा है। 

अखिलेश यादव ने भरोसा जताया कि भगवान श्रीराम की धरती पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। सपा अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, ”जो लोग भगवान श्री राम के नाम पर भी लूट रहे हैं। बताओ 15 मिनट में क्या कमाई कर रहे हैं। ऐसी कमाई तो दुनिया में कहीं नहीं देखी। सिर्फ अयोध्या में देखने को मिली। सावधान हो कि नहीं इनसे।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech