अखिलेश के लिए वोट मांग बोले मुलायम सिंह यादव, किसान-नौजवान और व्यापारियों की उम्मीदों को पूरा करेगी सपा

0

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लम्‍बे अर्से बाद गुरुवार को जनसभा को सम्‍बोधित किया। वह मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर अपने बेटे और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के लिए लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे थे। इस मौके पर मुलायम सिंह सपा की जीत के लिए ट्रिपल लेयर फार्मूला दिया। उन्‍होंने कहा कि किसान, व्‍यापारी और नौजवान ही मिलकर देश को तरक्‍की के रास्‍ते पर ले जाएंगे।

मुलायम ने कहा कि सपा की नीति किसानों को प्राथमिकता देने की है। हमारा कहना है कि खाद बीज और सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए। पैदावार बढ़ेगी तो किसान की हालत सुधरेगी। हमारे नौजवान इतने पढ़े लिखे हैं लेकिन आज बेरोजगारी है। उनकी नौकरी का इंतजाम होना चाहिए। मैं विश्वास दिलाता हूं सपा कि सरकार बनेगी तो नौजवानों की नौकरी का इंतजाम होगा। व्यापार नहीं है तो परिवार कैसे चलेगा। व्यापारियों को सुविधा दी जाए ताकि वह किसानों की पैदावार खऱीदें और उन्हें लाभ पहुंचाएं। 

व्यापारियों को सुविधा दी जाएगी तो किसान भी संपन्न होगा। किसान नौजवान और व्यापारी ये तीन मिलकर ही देश को मजबूत बनाएंगे। इसी से देश मजबूत होगा। 

सभा में जुटी भीड़ को देख गदगद मुलायम सिंह ने कहा कि आज यहां लाखों लोग बड़ी उम्‍मीद से आए हैं। वे सोचते होंगे कि मुलायम सिंह क्‍या कहेंगे। हम कहना चाहते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे। इतनी भीड़ आई है कि मेरी जिम्‍मेदारी बढ़ गई है। आपकी उम्‍मीदों को सपा ही पूरा करेगी। सपा संरक्षक ने कहा कि किसान और नौजवान हमारे साथ हैं। मैंने उम्मीद नहीं की थी कि इतनी भीड़ होगी। इससे साबित हो रही है कि जनता क्या चाहती है। सभा में मौजूद नौजवानों को खासतौर पर सम्‍बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इन नौजवानों को नौकरी दें। नौकरी नहीं तो रोजगार करने के लिए मदद की जाए। नौजवान आगे बढ़ेगा। 

नौजवान खड़ा होगा तो पार्टी मजबूत होगी 

मुलायम सिंह ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आज की सभा में नौजवानों की तादाद ज्‍यादा है। नौजवान खड़ा होगा तो पार्टी मजबूत होगी। देश के सामने आज चुनौती है। आज अमेरिका क्‍या कर रहा है। दूसरे देश क्‍या कर रहे हैं। आज दूसरे देशों की निगाहें समाजवादी पार्टी और भारत देश की ओर हैं। आज सबसे ज्यादा तादात समाजवादी के लोगों की है। यह मेरी अपील है सभी साथियों से कि हम सभी की उम्मीदों को पूरा करेंगे। आपकी उम्मीदों को समाजवादी पार्टी पूरी करेगी। 

किसान की पैदावार बढ़ाने के उपाय हों 

मुलायम सिंह यादव ने अपने भाषण में कई बार किसान, व्‍यापारी और नौजवान का जिक्र किया। उन्‍होंने जोर देकर कहा-नोट कर लो्…याद रखना…किसान, व्‍यापारी और नौजवान। ये तीनों मिलकर ही देश को मजबूत बनाएंगे। उन्‍होंने कहा कि देश में किसान परेशान है। उसकी पैदावार बढ़ाने के उपाय होने चाहिए। उसे खाद-बीज और अन्‍य सुविधाएं मिलनी चाहिए। उसकी मदद की जानी चाहिए। व्‍यापारियों की मदद की जानी चाहिए। व्‍यापारी मजबूत होगा तो किसान की पैदावार की खरीद करेगा। किसान भी खुशहाल होगा। किसान, व्‍यापारी और नौजवान ये तीनों देश को आगे ले जाएंगे। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech