मेरी 100 साल की मां भी… जानें चुनावी रैली में पीएम मोदी ने क्यों किया हीराबेन का जिक्र

0

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की वोटिंग से पहले अमेठी में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां का भी जिक्र किया और बताया कि किस तरह कोरोना टीकाकरण अभियान में उन्होंने और उनकी मां ने भी नियमों के तहत ही टीका लिया। 

पीएम मोदी ने कहा, ”जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच गया। हमने पहले स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया। ये परिवारवादी सरकार में होते तो सारी लाइनें तोड़कर खुद सबसे पहले वैक्सीन लगवाते। आप ये भी देखिए मैंने भी वैक्सीन तब लगवाई जब नियम से मेरा नंबर आया।”

पीएम मोदी ने मां का जिक्र करते हुए कहा, ”मेरी मां 100 साल की हैं और उन्होंने भी लाइन नहीं तोड़ी। जब उनका नंबर आया, तब ही उन्होंने वैक्सीन लगवाई। मेरी मां ने बुस्टर डोज अभी नहीं लगवाया, क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं है। कानून-नियमों का पालन प्रधानमंत्री भी करता है। प्रधानमंत्री की 100 वर्ष आयु की मां भी करती हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के 15 करोड़ लाभार्थियों को इस मुश्किल समय में मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है। यूपी के 1.65 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। यूपी के 34 लाख गरीब परिवारों को हमारी सरकार ने पक्का घर बनाकर दिया है। अब हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि कोई भू-माफिया कभी आपके घर और जमीन को छू भी नहीं सकेगा। हम आपके घर, आपकी जमीन का पक्का कानूनी दस्तावेज तकनीक की मदद से तैयार करके आपको दे रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech