आधे घंटे में नवीन जिंदल लोकसभा प्रत्याशी

0

नई दिल्ली- दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े ने ऐलान किया कि नए जिंदल बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसके बाद आधे घंटे में जो लिस्ट आई उसमें नवीन जिंदल का नाम था. नवीन जिंदल को हरियाणा के कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. नवीन जिंदल ने रविवार को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कुछ ही घंटों में वह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के आधे घंटे के अंदर ही उनका नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में आ गया.

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट घोषित हो गई है. इस सूची में 111 नाम हैं. पीलभीत से वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है. कंगना रनौत और अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इन सभी नामों के बीच एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और वह है नवीन जिंदल. ऐलान हुआ कि नवीन जिंदल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके बाद आधे घंटे के अंदर ही उनका नाम इस लिस्ट में आ गया.

नवीन जिंदल कांग्रेस के पूर्व सांसद हैं। साथ ही नवीन जिंदल देश के सबसे बड़े उद्यमियों में से एक हैं। वह एक महान खिलाड़ी भी हैं. उन्हें ऐसे नेता के रूप में जाना जाता है जिन्होंने दावा किया था कि हर भारतीय को तिरंगा झंडा फहराने का अधिकार है। नवीन जिंदल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओ. पी। जिंदल का एक बेटा है. वह हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास का सपना दिखाया है. मैं बीजेपी में इसलिए आया हूं क्योंकि इसमें मेरी हिस्सेदारी होनी चाहिए.’ पार्टी में शामिल होते वक्त नवीन जिंदल ने कहा भी था कि मुझे ये मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech