दिल्ली में ओमीक्रोन के दस्तक देने के बाद से कोरोना के बढ़ते मामलों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को दिल्ली में सात महीने बाद एक दिन के अंदर 1300 से अधिक नए मरीज मिले। इससे पहले 28 मई को 1141 मरीज दिल्ली में मिले थे। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से सक्रिय मरीजों की संख्या का आंकड़ा भी तीन हजार को पार कर गया। संक्रमण की दर में भी बढ़ोतरी जारी है।
कोरोना के दिल्ली में 3081 सक्रिय मरीज है। इससे पहले 15 जून को दिल्ली में 3078 कोरोना के सक्रिय मरीज दर्ज हुए थे। जिसके बाद अब गुरुवार को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या का आंकड़ा 3081 को छू गया। दिल्ली सरकार द्वारा गुरुवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 75953 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 68590 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 7363 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 1.73 फीसदी दर्ज की गई। कोरोना को लेकर अब तक 32651345 सैंपल की जांच हो चुकी है।
66 मरीज ऑक्सीजन पर
बुलेटिन के अनुसार 66 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर है। जबकि एक गंभीर मरीज का वेंटिलेटर पर उपचार जारी है। 83 मरीजों में हल्के व कोई लक्षण नहीं है। एयरपोर्ट से 28 कोविड यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दिल्ली के 16 और बाहर के 12 मरीज है।
होम आइसोलेशन में 1560 मरीज
होम आइसोलेशन में कोरोना के 1560 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 189 मरीज भर्ती है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 111 और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई 645
अलग-अलग अस्पतालों में 8646 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 645 हो गई है। कोरोना के कुल 1446415 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1418227 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.43 फीसदी है। साथ ही 25107 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।
डेढ़ लाख से अधिक का टीकाकरण
बीते 24 घंटे में 150922 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें पहली डोज लेने वाले लोगों की संख्या 60586 और दूसरी डोज वालों की संख्या 90336 रही। दिल्ली में अब तक 26070013 वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
लंदन से तस्कर को लेकर लौटे डीसीपी ओमिक्रॉन संक्रमित
लंदन से ड्रग्स तस्कर को लेकर दिल्ली लौटे दिल्ली पुलिस के डीसीपी कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का संभवतः यह पहला मामला है। डीसीपी के संक्रमित होने का खुलासा होने के बाद उनके साथ लंदन से लौटे एसीपी और इंस्पेक्टर को भी आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोविड संक्रमण से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है।