Tansa City One

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ी, जानें नई टाइमिंग

0

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी तक एक हजार एक्टिव केस होने पर ही नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह छह बजे तक था लेकिन अब पूरे प्रदेश में एक समान नाइट कर्फ्यू होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण की पहली डोज़ शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी। शैक्षणिक संस्थान 16 जनवरी तक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी करने के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी रोज कोविड प्रबंधन के लिए काम करें और जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त रोज कंट्रोल सेंटर पर नए कोरोना केस के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करे जिससे कोरोना संक्रमण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech