Tansa City One

नितिन गडकरी ने कहा – इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन तरह बसों और ट्रकों को भी बीजली पर चलाया जाएगा.

0

मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से बातचीत कर रहा है.

 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से बातचीत कर रहा है.

नितिन गडकरी ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन की तरह बसों और ट्रकों को भी बिजली से चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ”दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना मेरा सपना है. यह अभी भी एक प्रस्तावित परियोजना है. हम एक विदेशी कंपनी के साथ चर्चा कर रहे हैं.” मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लिया है.

गडकरी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रगति की समीक्षा की, जिसके चालू होने पर सड़क मार्ग से राष्ट्रीय राजधानी और वित्तीय केंद्र के बीच का सफर 24 घंटे की जगह 12 घंटे में पूरा होने की उम्मीद है. आठ लेन का यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर गुजरेगा.

बता दें कि इससे पहले देश की राजधानी को देश के आर्थिक राजधानी से एक्सप्रेस वे के जरिये जोड़नेवाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के काम का जायज़ा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिया.

साल 2019 में निर्माण शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मौजूदा मोदी सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. करीब 1380 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का 1200 किमी के काम टेंडर जारी हो चुका है. बाकी के बचे 375 किमी की सड़क बनकर तैयार हो गया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech