बूस्टर डोज के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, दोनों डोज लेने वाले सीधे ले सकते हैं अप्वाइंटमेंट

0

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से उपर वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, वे सीधे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं या फिर वैक्सीनेशन सेंटर जा सकते हैं।

सरकारी सूत्रों की मानें तो शेड्यूल कल यानी 8 जनवरी को प्राकाशित किया जाएगा। जबकि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी कल शाम से शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनसाइट अप्वाइंटमेंट के साथ 10 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वहीं, बूस्टर टीके को लेकर सरकार पहले ही स्थिति को साफ कर चुकी है। 

सरकार ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया जाएगा और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकों के मिश्रण से जुड़ी नयी जानकारी, विज्ञान और आंकड़ों पर भी नजर रखी जा रही है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एहतियाती खुराक दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 सप्ताह पूरे होने के आधार पर दिए जाएंगे। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्स और वृद्धों को बूस्टर डोज देने का फैसला किया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसका ऐलान किया था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech