अब केरल में भी ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, ब्रिटेन से आया शख्स मिला संक्रमित

0

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब केरल में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। यहां ब्रिटेन से आया एक शख्स कोच्चि में ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट संक्रमण का एक मामला केरल में पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है। फिलहाल शख्स और उसके परिवार को तत्काल आइसोलेट कर दिया गया है। यह भी बताया गया है कि संक्रमित शख्स में गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के हवाले से बताया है कि केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। संबंधित शख्स 6 दिसंबर को ब्रिटेन से कोच्चि लौटा था। उसने 8 दिसंबर को परीक्षण कराया और वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शख्स के बगल में बैठे यात्रियों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल शख्स की हालत स्थिर है और शख्स की पत्नी और मां ने भी जांच करा ली है, सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में भी रविवार को ही ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस स्वरूप से पीड़ित पाया गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। भारत में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में वैज्ञानिक अभी जानकारी जमा करने में जुटे हुए हैं। इस सबके बीच विशेषज्ञों का मानना है कि हाई सीरो पॉजिटिविटी रेट के कारण ठीक रहने की संभावना है। विशेषज्ञों ने टीकाकरण और कोविड गाइडलांइस पालन करने की सलाह दी है।

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर चिंताओं के बीच देश में मास्क का इस्तेमाल कम होने को लेकर शुक्रवार को आगाह किया और कहा कि लोग जोखिम भरा और अस्वीकार्य व्यवहार कर रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पुणे जिले में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। यह बच्ची कोविड-19 के इस नए वैरिएंट से संक्रमित देश की सबसे कम उम्र की मरीज हो सकती है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech