ओमप्रकाश राजभर की सियासत को लेकर यूपी में सस्पेंस बना हुआ है। मंगलवार को उन्होंने पार्टी की ओर से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस टालकर नए संकेत दिए। बताया गया कि वह एक-दो दिन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होगी। इसके बाद 16 जुलाई को वह लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए भोज में पहुंचकर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के सामने गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा कर दिया था। इस बीच सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और राजभर के करीबी शशि प्रताप सिंह ने पार्टी छोड़ दी। अब आज यानी मंगलवार को राजभर ने नए संकेत दिए हैं। वह एक-दो दिन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं।
सुभासपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन को वजह बताते हुए टाली गई। बताया गया कि ओमप्रकाश राजभर जल्द ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं। अब प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात के बाद 16 जुलाई को लखनऊ में बुलाई जा सकती है। कुछ पार्टी नेता दावा कर रहे हैं कि सुभासपा सपा के साथ है और आगे भी रहेगी।
सुभासपा नेता अपनी ओर से पार्टी के सपा गठबंधन का हिस्सा बने रहने की बात तो कह रहे हैं लेकिन 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में उनकी पार्टी का रुख क्या होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। उम्मीद है कि 16 जुलाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में स्थिति स्पष्ट होगी।