पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो हमारे पास नरेंद्र मोदी

0

नवी दिल्ली – लोकसभा चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं, यूपी में वह दो दिवसीय दौरे पर हैं. तेजस्वी सूर्या को बीजेपी का तेजतर्रार नेता माना जाता है. यूपी में चुनावी प्रचार के लिए आए तेजस्वी सूर्या ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना के बयान पर पलटवार करते हुए दिखे दरअसल, कुछ समय पहले से मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मणिशंकर अय्यर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम है. आगे उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान को सम्मान नहीं दिया तो वे हमारे खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकते हैं. पाकिस्तान को ठुकराना सही नहीं है. अय्यर इस पूरे इंटरव्यू में पाकिस्तान की तरफदारी करते नजर दिखे हैं.

मणिशंकर अय्यर के इस बयान का जवाब देते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि पाकिस्तान के पास अगर परमाणु बम है तो हमारे पास भी नरेंद्र मोदी हैं. तेजस्वी के अलावा अय्यर के इस बयान पर कई बीजेपी के नेताओं ने हमला बोला है.बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अय्यर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए कांग्रेस का प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस की तरफ से अय्यर पाकिस्तान की ताकत दिखा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि अय्यर का कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, ये वही पाकिस्तान है जो हमारे देश में आतंकियों को भेजता है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech