देहरादून- उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। दो दिन से केदारनाथ धाम और रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है। 10 केदारनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. इसके चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग आदि स्थानों पर तीर्थयात्री फंस गए। 10 मई से जब से केदारनाथ धाम के दरवाजे भक्तों के लिए खोले गए हैं, तब से तीर्थस्थल पर तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन लगभग 30,000 श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में रामपुर से भारी ट्रैफिक जाम हो गया है, जिससे ठंड की गंभीरता भी बढ़ गई है. गर्मियों में भी यहां का मौसम सर्दी जैसा ही होता है।