Tansa City One

पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में शहीद हुए फोटो जर्नलिस्ट दानिश के ऊपर नहीं बोले, तालिबानी से डरते हैं – संजय सिंह

0

उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों की रणनीति तैयार करने और सदस्यता बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मैदान में उतर चुके हैं. आज उन्होंने अलीगढ़ में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है.

यूपी में एक करोड़ सदस्य बनाना है
संजय सिंह ने कहा कि एक महीने में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में एक करोड़ सदस्य बनाना है और उसी क्रम में में आज अलीगढ़ आया हूं. अलीगढ़ में भी हर विधानसभा में 25000 सदस्य बनना है. हमारे जो मुद्दे हैं वो फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री चिकित्सा, नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता और उनको रोजगार, किसानों को उनकी फसल का दाम 24 घंटे के अंदर उनके खाते में, महिलाओं की सुरक्षा, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, इन तमाम मुद्दों को लेकर हम 2022 के चुनाव में जाएंगे. हम मजबूत तैयारी कर रहे हैं.

 

पीएम ने यूपी के लोगों के दर्द का मजाक उड़ाया
आप नेता ने कहा कि ”मुझे अफसोस है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों के दर्द का मजाक उड़ाया है. कोरोना महामारी में लाखों लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश के अंदर हमने वो दृश्य देखे कि नदी के घाट के किनारे चील, कौवे, कुत्ते शवों को खा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अंदर हमने दृश्य देखा कि कानपुर से लेकर गाजीपुर, प्रयागराज तक हर जगह लाशें ही लाशें बिछी हुई थी और देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कोरोना की तैयारी अभूतपूर्व थी. अगर ये अभूतपूर्व तैयारी थी तो मैं ये कह सकता हूं कि हिंदुस्तान के इतिहास में उत्तर प्रदेश में पहली बार लोगों ने ऐसा देखा कि जहां पर उनके परिजनों की लाशें कतारों में श्मशान के अंदर लगी थी. शर्म है देश के प्रधानमंत्री ऐसा बयान देते हैं.”

 

प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला
संजय सिंह ने कहा कि ”प्रधानमंत्री ने कल से लेकर आज तक अफगानिस्तान में शहीद हुए फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के ऊपर एक भी शब्द नहीं बोला. मैं पूछना चाहता हूं तालिबानी आतंकवादियों से देश के प्रधानमंत्री इतना डरते क्यों हैं. आतंकवादियों के खिलाफ अभी तक प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला. देश का एक जांबाज फोटोग्राफर जर्नलिस्ट शहीद हो गया अफगानिस्तान में, तालिबानी आतंकियों ने उनको शहीद कर दिया. तालिबानी आतंकियों के खिलाफ बोलने से हमारा प्रधानमंत्री डरता है. इससे ज्यादा डरपोक सोच इससे ज्यादा संवेदनहीन सोच देश के प्रधानमंत्री की नहीं हो सकती.”

 

अडानी के नाम देश को नीलाम कर चुके हैं
संजय सिंह ने कहा कि ”अखिलेश जी के जन्मदिन पर मैं गया था और उसके बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जो में घटित हुआ उसके बारे में चर्चा हुई. कुल मिलाकर अच्छी और सार्थक मुलाकात हुई. लेकिन, गठबंधन के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है. इस दिशा में कोई बातचीत होगी तो हम बताएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को आठ महीने हो गए धरने पर बैठे हैं लेकिन मोदी जी है कहते हैं कि उनके लिए अन्नदाता महत्वपूर्ण नहीं है. उनके लिए महत्वपूर्ण है देश का सबसे बड़ा पूंजीपति जिसकी आपदा में अवसर के दौरान हजारों करोड़ की संपत्ति बढ़ी. वो अडानी के नाम देश को नीलाम कर चुके हैं इसलिए उनको किसानों की नहीं सुननी है, नौजवानों की नहीं सुननी है.”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech