अखिलेश पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा-गौतम बुद्ध की प्रतिमा नहीं ली, लपक लिया चांदी का मुकुट

0

चौथे चरण की वोटिंग के बीच कौशांबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। एक दिन पहले कौशांबीन में सपा के मंच पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा न लिए जाने पर पीएम मोदी ने कहा, मैं कल कौशंबी का एक वीडियो देख रहा था कि ये घोर परिवारवादी किस तरह दलितों का अपमान करते हैं। यह उस वीडियो में साफ दिख रहा है।

इन परिवारवादियों को इन्हें भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्वीकार नहीं है। यह भगवान बुद्ध का अपमान है कि नहीं। यह दलितों पिछड़ों और गरीबों का अपमान है कि नहीं है। उनको भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने का मन तो नहीं करता है, लेकिन चांदी का मुकुट देखा तो लपक लिया। ये लोग गौतम बुद्ध की धरती पर गरीबों का कल्याण नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने कोरोना काल की याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया।

उन्होंने कहा, आपको COVID में ‘मौसमी’ (मौसमी) नेता देखने को मिले जो चरम के दौरान गायब हो गए और अब फिर से प्रकट हो गए, उन्होंने आगे कहा, इन मौसमी नेताओं ने लोगों को वैक्सीन के खिलाफ भड़काया लेकिन खुद को टीका लगवाया। यूपी के लोग ‘मौसमी’ नेताओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पीएम मोदी ने यूपी में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, आज मतदान बूथ के बाहर लंबी कतारें हैं, (चौथे चरण #UPElections2022 के लिए) कौशांबी को बोध सर्किट से जोड़ने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech